भारतीय जीवन वीमा कंपनी कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) कोर्ट के आदेश के बाद एल आई सी के कर्मचारियों के खिलाफ थाना काशीपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है रिपोर्ट में फूलमति पत्नी संभु निवासी हेमपुर थाना काशीपुर ने एल आई सी एजेंट सरोज पत्नी पवन कुमार,पवन कुमार पुत्र मुख्तियार ,सुनील कुमार पुत्र रमा जी और वीमा कंपनी के अधिकारियो के खिलाफ महिला के एल आई सी केबीमा की धनराशि दस हजार इन लोगो द्वारा हड़प कर ली बार बार कहने पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई

 

जिसमें एजेंटो के साथ साथ एल आई सी अधिकारियो की मिली भगत से महिला के साथ धोखा धड़ी करके दस हजार रुपये हड़प लिए जिशके उपरांत महिला द्वारा कल कोर्ट के आदेश के बाद धारा 420 आई पी सी के तहत थाना काशीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!