उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 9.76 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफतार

ख़बर शेयर करें -

 रुद्रपुर- (एम सलीम खान) उत्तर प्रदेश के बिलासपुर से स्मैक लेकर आ रहे दो तस्करों को कोतवाली पुलिस ने रामपुर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 9.76 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर सुबह वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी चौकी प्रभारी रम्पुरा अनिल जोशी, सिपाही गणेश और मनोज ने रामपुर रोड़ पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बिलासपुर की ओर से आ रहे टेम्पो चालक ने पुलिस को देखकर टेम्पो को दूसरी रास्ते पर मोड़ लिया। पुलिस ने टेम्पो का पीछा कर उसे पकड़ लिया और उसमें बैठे वनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी सलीम और वसीम को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस को कुल 9.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। सलीम पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। उसका पुराना अपराधिक इतिहास है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

Leave a Reply