उत्तराखण्ड रुद्रपुर

मुख्यमंत्री बोले 25वे वर्ष में उत्तराखंड देश का सर्व श्रेष्ठ राज्य बनेगा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) (सीएम धामी ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की योजनाओं का शिलान्यास)-(इनकईया मेले का शुभारंभ किया) खटीमा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की सीमा पर पहले गोली का जवाब सीधे गोली से तत्काल नहीं दिया जाता था। इसके लिए पहले कमांड मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती थी। इसमें कई दिन का समय लग जाता था। लेकिन मौजूदा दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दुश्मन को गोली का जवाब हमारे देश के जवान भी गोली से दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ऊंचाइयों पर पहुंचा है। भारत की ओर आज कोई भी देश आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता। जब हम उत्तराखंड का 25 वां वर्ष बना रहे होंगे तब उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन चुका होगा। इसके लिए रोड मैप बनाकर काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री धार्मिक शुक्रवार को पूर्व सैनिक बहुल खटीमा क्षेत्र में पूर्व सैनिकों की लंबे समय से उठ रही सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग पूरी करने पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि वह पूर्व सैनिकों की मांग पर विधायक कार्यकाल में से ही प्रयास रहें हैं। क्षेत्र की जनता के समर्थन में यह काम पूरा कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि इससे क्षेत्र के करीब 10,000 पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि जो वादा उन्होंने पूर्व सैनिकों के साथ किया था उसे आज पूरा कर दिया गया है। उन्होंने अपने पूर्व सैनिक पिता से अनुशासन व योजनाओं को पूरा करने की सीख ली है। आज बाईपास सेंट्रल स्कूल खुलवाया है आवासीय एकलव्य स्कूल बस अड्डा 100 से 200 बेड के अस्पताल बन रहे हैं। सीएम ने कहा कि ₹17 करोड़ स्टेडियम के लिए मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों केदारनाथ धाम में कहा था कि तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। तीनों किसी कानून भी जनहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिए हैं, इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 4.5 करोड़ रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कर दिया गया है। गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह भाग मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि 2 एकड़ में कैंटीन भवन अभी बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने किया मेले का शुभारंभ खटीमा- भारत नेपाल सीमा पर झनक ईया स्थित प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा आरती के बाद रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही इस मेले में आते रहे हैं। सीएम ने लोगों को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने मंदिरों के सकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बोर्ड टॉपर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

Leave a Reply