उत्तराखण्ड हरिद्वार

मुख्यमंत्री ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण योजनाओं का लोकार्पण,,बैरागी अखाड़ों के संतों से की मुलाकात,, संतों ने पूर्व मुख्यमंत्री पर किया वार,, नए मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार दौरे पर रहे सबसे पहले मुख्यमंत्री हर की पौड़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने गंगा पूजन किया उसके बाद मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर पहुंचे जहां पर उन्होंने 120 करोड़ 23 लाख रुपए की 36 योजनाओं का लोकार्पण किया उसके बाद मुख्यमंत्री बैरागी अखाड़ों के संतो से मुलाकात करने बैरागी कैंप पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, बीजेपी विधायक आदेश चौहान, सुरेश राठौड़ और राज्यमंत्री स्वामी यतिस्वरानंद सहित मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित मेले प्रशासन के अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेला प्रारंभ हो गया है देश विदेश के जो श्रद्धालु वर्षों से कुंभ स्नान करने का सपना संजोय बैठे हैं वह कुंभ में बेरोक टोक स्नान करने के लिए आए वही उन्होंने कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की सीएम ने कहा कि मास्क लगाएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सुरक्षित स्नान करके अपने घर वापस जाएं कई लोगों को लगता था कुंभ मेला नहीं हो रहा है यह वातावरण अब छठ गया है मुख्यमंत्री का कहना है कि कुंभ मेले को लेकर मेरे द्वारा पहली बैठक ली गई थी और उसमें निर्देश दिए गए थे कुंभ मेले के जितने भी कार्य होने हैं उसको तुरंत प्रभाव से किया जाए मुख्यमंत्री का कहना है कि बैरागी अखाड़ों और शंकराचार्य कुंभ मेले में जमीन आवंटन नहीं हुई थी मगर मेरे द्वारा मेला प्रशासन को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द उन्हें भूमि आवंटन की जाए अब उनको जमीन आवंटन होने लगी है बैरागी अखाड़े कुंभ मेले में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जमीन आवंटन ना करने से काफी नाराज थे मगर तीरथ सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री बनते ही बैरागी और शंकराचार्य को जमीन आवंटन करने के आदेश दिए गए मेला प्रशासन द्वारा इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बैरागी अखाड़ों और शंकराचार्य को भूमि आवंटन का कार्य शुरू कर दिया गया है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बैरागी अखाड़ों के संतो से भी मिलने पहुंचे संत भी मुख्यमंत्री के आने से काफी खुश नजर आए का कहना है कि एक जाने वाला सूरज होता है और एक आने वाला सूरज होता है दोनों में काफी अंतर होता है पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले ही सोच लिया था कि कुंभ मेला नहीं कराना है मगर नए मुख्यमंत्री ने आते ही सोचा है कि कुंभ मेले को दिव्य और भव्य रूप में मनाना है इनका यह निर्णय स्वागत योग्य है 2010 का कुंभ निशंक ने पूर्ण कराया था और वह देश के केंद्रीय मंत्री है मुख्यमंत्री हमसे मुलाकात करने आए और हनुमान के चरणों में प्रणाम किया और साधु-संतों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया मुख्यमंत्री बनते ही तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले को भव्य और सुंदर बनाने के आदेश मेला प्रशासन को दिए हैं साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा श्रद्धालुओं के ऊपर लगाई गए सभी पाबंदियों को भी हटाया गया और साधु-संतों को भूमि भी आवंटन की जा रही है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा लगातार कुंभ क्षेत्र का निरीक्षण भी किया जा रहा है जिससे कुंभ के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके साधु संत भी मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों से काफी खुश नजर आ रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

Leave a Reply