उत्तराखण्ड रुद्रपुर

मासूम की मौत पर मां और नानी सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) (नानी के घर आएं नाबालिक नाती की संदिग्ध मौत का मामला) किच्छा यहां नानी के घर आएं नाबालिक नाती की संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बच्चें की मां,नानी सहित तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता ने पुलिस को तहरीर में विक्की हलदार निवासी रुद्रपुर ने बताया कि उसने रुपा हलदार से प्रेम विवाह किया था। विकी के अनुसार शादी के बाद उसकी पत्नी रूपा बच्चा पैदा करने को मना करने के साथ ही गर्भपात कराने की धमकी देती थी। 13 जून 2021 को रोकने के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। विक्की के मुताबिक पत्नी रूपा की मामी और मौसी उसके रुद्रपुर स्थित आवास पर आए और वह लोग पत्नी रूपा तथा नवजात बच्चे को अपने साथ किच्छा ले गए। इसके बाद उसकी पत्नी ससुराल वापस नहीं आई। विक्की के अनुसार तेरा 14 नवंबर की मध्य रात्रि को रूपक रिश्तेदारों ने फोन करके बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पत्नी रूपा बंगाली कॉलोनी पंजाबी मोहल्ला रूपा की मां दीपाली सिंह एवं ग्राम जगदीशपुर थाना दिनेशपुर निवासी सोनी देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

Leave a Reply