अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बुधवार को दुनिया को अलविदा गये । 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि डिएगो माराडोना नशे के आदि थे। बहुत ज़्यादा ही नशा करना शायद उनकी मौत की वजह बना,और उन्हें दुनिया से जाना पड़ा
डिएगो माराडोना
माराडोना की बेटियां उनकी नशे की लत से परेशान थीं। कुछ समय पहले माराडोना की दोनों बेटियां उन पर कोर्ट केस करने का प्लान बना रही थीं। बेटियों के अनुसार पिता के नशे की लत की वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदगी होती थी
बता दें कि माराडोना पब्लिक प्लेस में भी कई बार सिगरेट और शराब पीते दिखाई दिए थे । उनका परिवार चाहता था की वे अपनी नशे आदत छोड़ दें मगर उन्होंने अपनी आदतें नही छोड़ी । इसलिए बेटियों ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने के बारे में सोचा था।
माराडोना को कई बार नशे के कारण अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा । बल्कि एक पार्टी में वे अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड वेरोनिको ओजेडा के साथ डांस करते थे तो अचानक उनकी पैंट उतर गई थी। और वो नंगे हो गए थे। मैराडोना की बेटियों को उस समय काफी बुरा लगा था। महान फुटबॉलर का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।