उत्तराखण्ड लालकुआं

परेशान किसान, जिम्मेदार कौन,काट डाली सोलर फेंसिंग की तारे, वन विभाग के रेंजर ने की जांच शुरू

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ – (जफर अंसारी)  लाल कुआं के आसपास के क्षेत्र में हाथियों का आतंक बहुत अधिक रहा है,| वहीँ जंगली जानवरों से  किसानों के खेतों की फसल उजाड़ने की समस्याएं लगातार हल्दुचौड़ के इन क्षेत्रों में बनी रहती है, | इन ग्रामीण क्षेत्रों में यहां की ग्राम प्रधान ने कई सालों तक प्रयास किया तब जाकर कहीं वन विभाग ने यहां के खेतों के आसपास सोलर फेंसिंग का कार्य किया था, विधायक नवीन दुमका के संज्ञान में आने के बाद वन विभाग कभी खाई खोदकर तो कभी सोलर फेंसिंग लगाकर इन जंगली जानवरों को रोकने का लगातार प्रयास करता रहा है | इस सोलर फेंसिंग के लगने के बाद काफी हद तक हाथियों और जंगली जानवरों का खेतों की तरफ आना बंद हुआ था | वहीँ अब ग्रामीणों का आरोप है इनके खेतों के आसपास रेलवे ने पटरियों में कार्य प्रारंभ कर दिया है जिसमें रेलवे के ठेकेदारों ने लगाई गई सोलर फेंसिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया |वही ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही रेलवे के अधिकारियों ने खेतों के आस-पास लगी हुई सोलर फेंसिंग को दुरुस्त नहीं किया तो उनकी फसल को जंगली जानवरों से बचा पाना असंभव हो जाएगा,वही अब किसानों के लिए जंगली जानवरों से अपनी फसल को बचा पाना बहुत बड़ी मुसीबत बन चुकी है, ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया और समय रहते सोलर फेंसिंग को दुरुस्त नहीं करवाया गया तो उनकी फसल चौपट हो सकती है,ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी से की जिसके तुरंत बाद वन विभाग के रेंजर के ने मौके पर जांच शुरू की और वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत  करा दिया गया है वहीँ विधायक नवीन दुमका ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है वह उनकी वन विभाग व रेलवे के अधिकारियों से बात हो गई है और जल्द ही इस काम को ठीक कराया जाएगा | वही ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी ने कहा कि किसानों की फसल को बचाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए जिस भी ठेकेदार के द्वारा यह गलत कार्य किया गया है उसको दंड दिया जाना चाहिए, वह उनकी अधिकारियों से फोन में बात हुई है, जल्द ही रेलवे के अधिकारियों के द्वारा इस मामले में संज्ञान लेकर सोलर फेंसिंग की तारों को जोड़कर दुरुस्त किया जाना जरूरी है |

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

Leave a Reply