राम सेवक सभा द्वारा आयोजित की गई एक आवश्यक बैठक…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- एक आवश्यक बैठक राम सेवक सभा द्वारा आयोजित की गई जिसमे 21जनवरी तथा 22जनवरी  को होने वाली अखंड रामायण के संबंध में बैठक सभा भवन में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मनोज साह एवम संचालन जगदीश बावड़ी ने किया। बैठक में सभी लोगों ने अखंड रामायण को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिए जाने के लिए आह्वान किया। महासचिव श्री जगदीश बावड़ी ने बताया कि बसंत पंचमी को जनेऊ संस्कार तथा होली महोत्सव ,

 

शिवरात्रि महोत्सव राम सभा द्वारा आयोजित किया जाएगा। सभा परिवार ने सभी राम अनुरागियों से अनुरोध किया है कि वो अखंड रामायण में सादर आमंत्रित हैं। बैठक में अशोक साह,दीपक साह,विमल चौधरी,प्रो.ललित तिवारी,भुवन बिष्ट,जीवंती भट्ट, भारती साह,नीलम जोशी,मीनू बुडलकोटी,बबली,रेखा जोशी,पारस जोशी,श्रुति कोहली इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!