रुद्रपुर

नशे के खिलाफ अभियान, बड़ी मात्रा में पकड़ी गयी शराब

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर -(वसीम हुसैन/शादाब हुसैन)  थाना ट्रांजिट कैंप में नशे के विरोध अभियान चलाया गया अभियान के तहत पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में देसी शराब पकड़ी गयी वहीं थाना कैंप के एसओ विनोद फर्तायल ने बताया कि जनपद उधम सिंह नगर की एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर नशे को रोकने के विरुद्ध चलाया गया अभियान के दौरान एक पिकप वाहन की चैकिंग की गयी जिसका चालाक द्वारा पुलिस को अपनी और आते देख फरार हो गया शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पिकप वाहन को चेक किया तो 46 पेटी देसी शराब 17 सफेद कट्टो में 1632 देसी पव्वे शराब बरामद की गईऔर उनहोने कहा कि अज्ञात वाहन स्वामी चालाक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अभियोग पंजीकृत किया गया और अभियुक के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है अब सवाल यह उठता है कि उत्तराखंड खबर नामे की टीम ने जो 4 दिन पहले होटल और कच्ची शराब को लेकर खबर का प्रसारण किया उस दाग को मिटाने के लिए थाना ट्रांजिट कैंप के पुलिस ने 3 दिन के अंदर इतनी बड़ी मात्रा में शराब को पकड़कर क्या साबित करना चाहती हैं सवाल यह उठता है कि अगर पुलिस अपनी काम को ईमानदारी से करें तो किसी भी होटल या कहीं भी कच्ची शराब का धंधा नहीं हो सकता लेकिन पुलिस की बगैर मर्जी के ना तो किसी होटल में शराब परोसी जा सकती है और ना ही कहीं पर कच्ची शराब बेची जा सकती है लाख बार मीडिया में प्रसारित होने के बाद भी पुलिस उस पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं करती है जब किसी बात को लेकर मीडिया में या उच्च अधिकारी के माध्यम से थाने तथा चौकियों में स्कोर सख्ती से पालन करने का आदेश दिया जाता है तभी पुलिस हरकत में आती है अगर पुलिस निष्पक्ष तरीके से काम करें और किसी भी होटल ढाबे तथा कच्ची शराब को बेचने वाले पर तथा ढाबों में कच्ची शराब बेचने वाले और पिलाने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करें तो यह समझा जा सकता है इस तरीके की दोबारा ना तो मीडिया को खबर प्रसारित करने की आवश्यकता पड़ेगी और ना ही पुलिस को कलंकित होना पड़ेगा इसलिए पुलिस को चाहिए पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें शराब बेचने वाले शराब परोसने वाले और होटलों में शराब को साथ बैठने वालों पर सख्त कार्रवाई करें

Leave a Reply