उत्तराखण्ड रामनगर

*जिप्सी कारोबारी बैठे धरने पर ,कॉर्बेट रिजर्व आरक्षण केंद्र के बाहर दे रहे धरना*

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – (उधम सिंह राठौर) विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रोटेशन प्रक्रिया को पूरी तरह लागू करने की मांग को लेकर दर्जनों जिप्सी मालिकों के साथ ही जिप्सी चालक 2 दिनों से धरने पर बैठे हैं, और इन लोगों का कहना है कि वह तब तक धरना करेंगे जब तक जिप्सी रोटेशन प्रणाली पूर्ण तरीके से लागू नहीं कर दी जाती | आपको बता दें कि बीते हफ्ते कोर्बेट प्रशासन से समझौते के बाद एक पक्ष ने अपना धरना खत्म कर दिया था, वहीं 2 दिनों से अब रोटेशन प्रक्रिया के समर्थन जिप्सी ऑनर भी धरने पर बैठ गए हैं, उन्होंने कॉर्बेट रिजर्व के आरक्षण केंद्र के बाहर धरना दे दिया है, इन जिप्सी मालिकों का कहना है कि कोर्बेट प्रशासन दिल्ली में बैठे ट्रैवल एजेंटों और रिसोर्ट मालिकों को मोटा मुनाफा पहुंचाने के लिए शत प्रतिशत रोटेशन प्रक्रिया को लागू नहीं कर रहा है। जिप्सी कारोबारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह अनिश्चितकाल धरने पर बैठे रहेंगे। इस बारे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि कॉर्बेट में रोटेशन पद्धति जिसके माध्यम से जिप्सी आवंटन ट्रांसपेरेंट रूप में हो सकेगा वह लागू की जा रही है. इसके संबंध में कुछ भ्रांतियां हैं सभी जो भी पक्ष से हैं इसमें जिप्सी कारोबारियों से बात करके इन भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है. साथ ही साथ जो भी उनकी दिक्कतें हैं उनको भी सेटल करने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

Leave a Reply