उत्तराखण्ड लालकुआं

गन्नो से लदे ओवरलोड वाहन हादसों का बन रहे सबब,, चालकों के खिलाफ कार्यवाही का चलाया जायेगा जल्द अभियान।

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ (जफर अंसारी) सड़कों पर गन्नो से लदे ओवरलोड वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं। ऐसे वाहनों के चालक निर्धारित क्षमता से अधिक गन्ना अपने वाहनों पर लादकर चल रहे हैं। पूरी जानकारी होने व शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अफसर इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।नगर की मुख्य सड़कों से गन्ना लदे ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। नैनीताल बरेली राजमार्ग पर हर समय ऐसे वाहनों का आवागमन बना है। इन वाहन चालकों की मनमानी के चलते मार्गो पर हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। बीते दिनों ओवरलोट ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई  इसके अलावा ओवरलोड वाहन जाम की समस्या को भी लगातार गहरा रहे हैं। नगर के मुख्य चौराहों से गुजरते समय वाहनों की लंबी लाइन के चलते दिन के समय जाम के हालात बने रहते हैं। स्थानीय नागरिक कई बार इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोप है कि ऐसे वाहन चालकों को खुद पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर ही संरक्षण मिल रहा है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। आम लोगों में इसको लेकर रोष बना है। सभी ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस ओर जल्द प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर सम्बंधितविभागी अधिकारी कहते है कि चालकों के खिलाफ कार्यवाही का जल्द अभियान चलाया जायेगा।

 

Leave a Reply