उत्तराखण्ड खटीमा

खटीमा पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खटीमा– (नरेंद्र चौहान) उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ के निर्देशन में चलाया जा रहा ऑपरेशन क्रेक डाउन अभियान के तहत बाइक चोर गेंग पकड़ा गया | पुलिस ने 3 चोरों से चोरी की 02 मोटर साइकल बरामद की! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मोटरसाइकल की चोरी की  घटनाओं के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी खटीमा  के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया था! जिसके बाद गुरुद्वारे के पास इण्टर कॉलेज के गेट से को अज्ञात चोरों को पकड़ लिया गया | पुलिस ने बताया कि चोर शातिर क़िस्म के अपराधी है जो नानकमत्ता क्षेत्र में गिरोह बनाकर बाइक चोरी कर रहे थे ! चोरों के आपराधिक इतिहास की भी जाँच की जा रही है! वादीगण की तहरीर के आधार पर थाना नानकमत्ता में मुक़दमा fir n- 281/21 , 282/21 धारा 379 ipc पंजीकृत किया गया था | उक्त घटनाओं के अनावरण के लिए  थाना नानकमत्ता पुलिस ने थाना प्रभारी के० सी० आर्य के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर बाउलि साहिब से दाहिनी तरफ़ कच्चे रास्ते पर चोरी की 02 बाइक बरामद करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ़्तार किया गया  |  अभियुक्तगण को न्यायालय में पेश कर ज़िला कारागार भेजा जा रहा है! बरामदगी में एक काले रंग की हीरो स्पलेंडर मो०स० चेसिस नम्बर- MBLHAR071HHD29369 इंजन नम्बर- HA10AGHHD31607, एक नीले रंग की होण्डा स्पलेंडर प्लस पाई गयी | गिरफ़्तार अभियुक्तों में विपिन सिंह उर्फ़ विपुल पुत्र गुमानी सिंह निवासी ग्राम सरोज़ा थाना नानकमत्ता उम्र 22वर्ष, सूरज सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी नबी नगर थाना नानकमत्ता उम्र 24 वर्ष, विकास सिंह पुत्र मुकेश सिंह निवासी नबी नगर थाना नानकमत्ता उम्र 24 वर्ष है | इसके साथ ही पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के०सी० आर्य, एसआई जावेद मालिक, एसआई धर्मेंद्र आर्य, क बोबिंदर कुमार, क दिनेश चंद्र, क रमेश चंद्र भट, क नरेंद्र रौतेला, क सुरेश कुमार, क देवेंद्र आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

Leave a Reply