उत्तराखण्ड रुद्रपुर

केंद्रीय मंत्री बनने पर डॉ. चंदोला ने सांसद भट्ट को दी बधाई

ख़बर शेयर करें -

चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी किशोर चंदोला ने भट्ट को बताया विकास पुरुष, पीएम मोदी का जताया आभार
रुद्रपुर। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर जिले के सांसद अजय भट्ट के केंद्रीय मंत्री बनने पर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ. किशोर चंदोला ने खुशी जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। प्रेस को जारी एक पत्र में डॉ. चंदोला ने सांसद भट्ट के मंत्री बनने पर उन्हें बधाई देते हुए राज्य के लिए बड़ी उपलब्धी बताया। उन्होंने सांसद भट्ट को विकास पुरुष बताते हुए इसे राज्यवासियों की उपलब्धी बताया। उन्होंने राज्य के विकास में सांसद भट्ट के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि सांसद भट्ट ने ना केवल राज्य में रुके हुए विकास कार्यों को गति दी बल्कि देश दुनिया में उत्तराखंड की अच्छी छवि बनाने का भी भरसक प्रयास किया और यही कारण है कि आज केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। डॉ. चंदोला ने कहा कि सांसद भट्ट ने उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन और यहां के रहन-सहन को हमेशा आगे लाने के प्रयास किये, जो सफल भी हुए। यही नही डॉ. चंदोला ने सांसद भट्ट की सराहना करते हुए शिक्षा जगत में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि विकास की बात हो या फिर राज्य का कोई भी मुद्दा सांसद भट्ट ने हमेशा आगे आकर उसकी पैरवी की। उन्होंने कहा कि आज अगर उत्तराखंड में विकास का पहियां तेजी से दौड़ रहा है तो इसका श्रेय सांसद भट्ट को जाता है। डॉ. चंदोला ने पुनः सांसद भट्ट को केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

Leave a Reply