उत्तराखण्ड काशीपुर

किसान संगठनों को काले दिवस पर काली पट्टी बांधकर आप पार्टी देगी समर्थन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) किसान संगठनों को काले दिवस पर काली पट्टी बांधकर आप देगी समर्थन,घरों पर भी लगाएंगे काले झंडे – दीपक बाली,आप उपाध्यक्ष 26 मई काला दिवस मनाने वाले किसानों के समर्थन में  काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगे आप कार्यकर्ता – दीपक बाली, आप उपाध्यक्ष 26 मई को तीनों काले कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 6 महीने पूरे हो जाएंगे। इस दौरान कई किसान अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे और इस दौरान कई किसानों ने शहादत भी दी । 26 मई को इस प्रदर्शन के 6 महीने पूरे होने पर किसानों और उनके संगठन ने जिस मौके को काले दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया जिसको लेकर आप उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा,आम आदमी पार्टी शुरू से किसानों के समर्थन में खड़ी है और कल किसानों के काले दिवस के दौरान उनको समर्थन देने के लिए पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ता सभी तहसीलों में ज्ञापन देंगे । इसके अलावा आप कार्यकर्ता किसानों के समर्थन और काले दिवस पर अपने घरों में काले झंडे लगा कर ,और अपनी बाह पर काली पट्टी बांधकर किसानों का समर्थन और केंद्र सरकार का विरोध करेंगे। आप उपाध्यक्ष ने कहा,केंद्र सरकार ने किसानों के उपर जबरदस्ती काले कानून थोप कर किसानों को कमजोर करने का काम किया है जबकि किसान लगभग पिछले 6 महीनों से अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन पर हैं लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। 26 मई को किसानों को केंद्र सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ काला दिवस मनाने पर मजबूर होना पड़ा जिसका आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है । प्रदेश में आप कार्यकर्ता किसानों के साथ इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर साथ थे और साथ खड़े रहेंगे। दीपक बाली ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,केंद्र किसानों को बड़े बड़े  उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनाने पर तुली है जिसका किसान विरोध कर रहे हैं । उन्होंने कहा केंद्र सरकार भी इन्हीं उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से इन तीन काले कानूनों को किसानों पर थोपना चाहती जिसे आप पार्टी किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी । आप का एक एक कार्यकर्ता किसानों के साथ इस आंदोलन में खड़ा है और रहेगा। दीपक बाली ने कहा, केन्द्र सरकार ये जान ले कि, वो अपने इरादों पर कभी कामयाब नहीं हो पाएगी। ना तो किसान केन्द्र सरकार के तीनों बिलों के आगे झुकेंगे और ना ही आप पार्टी  किसानों के समर्थन से पीछे हटेगी। जब तक सरकार तीनों  बिल वापस नहीं ले लेती तब तक आप पार्टी का किसानों और उनके संगठनों को हर तौर पर समर्थन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

Leave a Reply