नैनीताल

कलैक्ट्रेट सभागार में वनभूमि हस्तान्तरण सम्बंधी बैंठक की गयी आयोजित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल  – कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया के अध्यक्षता में वनभूमि हस्तान्तरण सम्बंधी बैंठक आयोजित हुई | बैठक में टोलिया ने सड़क महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खण्ड स्तर पर वनभूमि हस्तान्तरण लम्बित मामलों को त्वरित गति से निपटाते हुए ऑनलाइन सुनिश्चित करें। टोलिया ने कहा कि जिन ऑनलाइन  प्रकरणों में आपत्तियां प्राप्त हो रही है उनका निस्तारण करते हुए ऑनलाइन  किये जाये। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों हेतु क्षतिपूरक भूमि चाहिए उनकी सूची तुरन्त जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें ताकि क्षतिपूरक भूमि वृक्षारोपण हेतु चयनित की जा सके। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में क्षतिपूरक भूमि चिन्हित कर आख्या शीघ्र उपलब्ध कराये ताकि चिन्हित भूमि को राजस्व, वन व सड़क महकमें के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर भूमि का आवंटन किया जा सके। प्रान्तीय खण्ड लोक निमार्ण नैनीताल द्वारा 09 सड़कों हेतु क्षतिपूरक भूमि की मांग की गई जबकि निमार्ण खण्ड में 03 अस्थाई खण्ड भवाली में ,05 लोक निमार्ण खण्ड रामनगर में 03 सड़कों हेतु क्षतिपूरक भूमि की मांग की गई है। टोलिया ने सड़क महकमें के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नये स्वीकृत सड़कों के प्रस्ताव आगणन शीघ्र बनाये ताकि उनके लिये भी क्षतिपूरक भूमि चयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़कों के प्रस्ताव जो वनभूमि हस्तारन्तरण आनलाइन किये गये हैं वे किस स्तर पर हैं लगातार मॉनिटरिंग करते हुए उनको स्वीकृत कराने हेतु उच्च अधिकारियों से स्वयं वार्ता करें। बैठक में उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि दीपक गुप्ता, संजीव राठी, महेन्द्र कुमार, पीएमजीएसवाई के एस बिष्ट, सहायक अभियन्ता मनोज कुमार,बीसी जोशी,प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही, उपप्रभागीय वनाधिकारी डीएस मर्तोलिया,वन क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

Leave a Reply