उत्तराखण्ड रुद्रपुर

एस एस पी ने किए निरीक्षक सहित 24 उपनिरीक्षकों के तबादले  

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) (तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए) रुद्रपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने एक निरीक्षक सहित 24 उप निरीक्षक के जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में तबादले किए हैं। वही उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कार्यालय से जारी सूची के अनुसार निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी को पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रभारी थाना पंतनगर बनाया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक विनोद जोशी थानाध्यक्ष पुलभट्टा से थानाध्यक्ष दिनेशपुर, उप निरीक्षक राजेश पांडे एस एस आई किच्छा से थानाध्यक्ष पुलभट्टा,उप निरीक्षक अशोक कुमार थाना दिनेशपुर से एस आई टी पुलिस कार्यालय,उप निरीक्षक सुशील कुमार थाना केलाखेड़ा से थाना जसपुर,उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी शिवराज पट्टी से प्रभारी चौकी बेरिया दौलत,उप निरीक्षक कपिल कम्बोज चौकी गढीनेगी से थाना किच्छा, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह थाना रुद्रपुर से थाना केलाखेड़ा,उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पंत थाना झनक ईया से थाना किच्छा, उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार थाना काशीपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर नानकमत्ता,उप निरीक्षक मनोहर चंद चौकी बेरिया दौलत से प्रभारी चौकी गढीनेगी, उपनिरीक्षक पान सिंह तोमकयाल थाना रूदपुर से थाना काशीपुर, उप निरीक्षक बसंत प्रसाद चौकी बरहैनी से थाना किच्छा, उपनिरीक्षक हरीश राम आर्य पुलिस लाइन से थाना गदरपुर, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश रायपा पुलिस लाइन से थाना गदरपुर, उपनिरीक्षक ललित बिष्ट पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी शिवराज पट्टी कुंडा, उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी थाना कुंडा से थाना खटीमा, उपनिरीक्षक सोनिका सत्यबली जोशी थाना दिनेशपुर से थाना कुंडा, उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी थाना किच्छा से थाना दिनशपुर, उपनिरीक्षक सीमा कोली महिला प्रकोष्ठ काशीपुर से पुलिस लाइन से थाना काशीपुर पुलिस लाइन से थाना गदरपुर, उपनिरीक्षक नेहा ध्यानी थाना सितारगंज से थाना जसपुर, उपनिरीक्षक भूमिका पांडे थाना जसपुर से थाना सितारगंज और उपनिरीक्षक अरविंद बहुगुणा शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी चौकी बरहैनी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

Leave a Reply