उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

डा. भीमराव आंबेडकर को जयंती पर याद किया…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार को भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने डा. आंबेडकर को नमन किया।कांग्रेस चुनाव कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि उनका डा. आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में एक छोटे से गांव में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विकास  समिति द्वारा कोटद्वार की सरकारी जमीन में अतिक्रमण हटाने के संबंध में दिया ज्ञापन……

आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करने वाले बाबा साहेब ने परिस्थितियों के समक्ष हार नहीं मानी और उच्च शिक्षा हासिल करने का प्रयास जारी रखा। मौके पर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा दिए गए नारे शिक्षित बनो, संग रहो और संघर्ष करो का संकल्प लिया। दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से बाबा साहेब की जयंती पर बेस चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गए।

Leave a Reply