3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने तथा आगामी लोक सभा चुनाव में शराब तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है,

 

नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आज की कृत कार्यवाही के क्रम मेः- कोतवाली पौड़ी के चौकी पाटीसैण पुलिस टीम द्वारा पाटीसैण चौकी क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त दीपक डण्डरियाल उर्फ डिम्पल को पाटीसैण से सतपुली की तरफ मुख्य सड़क मार्ग डाट पुल के पास से 3 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

नाम पता अभियुक्त दीपक डण्डरियाल (उम्र-38 वर्ष) पुत्र श्री सुरेश चंद्र डण्डरियाल, निवासी-नियर पोस्ट ऑफिस पाटीसैण, तहसील,चौबट्टाखाल,जनपद पौड़ी गढ़वाल। बरामद माल का विवरण 47 पव्वे (Mc dowel’s No1 select Whisky Original) अंग्रेजी शराब,02 पेटी (48 अद्दे, Naughty BOYS PREMIUM Whisky) अंग्रेजी शराब पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-07 /2024, धारा-60 आबकारी अधिनियम ,अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0स0- 73/2020, धारा 354/509/448 व 3(1)(w) SC/ST ACT  पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्री मुकेश गैरोला- प्रभारी चौकी पाटीसैण मुख्य आरक्षी 92 ना0पु0 श्री धीरज सिंह, होमगार्ड सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!