उत्तराखण्ड हल्द्वानी

एमबी महाविद्यालय में किया गया नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – एमबी महाविद्यालय के सभागार में दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल तथा  महाविद्यालय के लीगल सेल के तत्वाधान में एक नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण की पीएलबी उमा भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अतहर अली ,कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मंगल सिंह,भोटिया पड़ाव चौकी के चौकी प्रभारी संजय बृजवाल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नशे से शरीर समाज एवं देश को होने वाली हानि से अवगत कराया गया। वक्ताओं ने जोर डालकर बताया कि समाज में नशा एक प्रकार का गंभीर जहर है जो पीढ़ियों को बर्बाद कर राष्ट्र की क्षति कर रहा है नशे के पेडलर तथा समाज विरोधी ताकतें  इस नशे को बढ़ावा दे रहे हैं और युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं जिसके कारण समाज में अपराध बढ़ रहे हैं इसके लिए आवश्यक है कि नशे का स्रोत नशीली पदार्थों का व्यापार कहां से हो रहा है उसके बीच में कौन-कौन से लिंक हैं कहां-कहां उनके डिपो हैं इन सब पर गहराई से तफ्तीश होनी चाहिए| जिसके लिए प्रथक से एक कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है और इसमें युवाओं को व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ा जाए।

इसके अलावा नशीली पदार्थों का व्यापार करने पर होने वाले सजा के प्रावधानों के बारे में यथा छह माह की सजा से लेकर मृत्युदंड तक के बारे में अवगत कराया गया सभी वक्ताओं ने जोर देकर कहा इसको एक जन आंदोलन के रूप में चलाने की आवश्यकता है तभी इसका निराकरण हो पाएगा अन्यथा समस्या बढ़ती जाएगी कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कई सारे प्रश्न पूछे और सुझाव दिया कि गुटखा, सिगरेट,बीड़ी,तंबाकू, पान पराग इन सब पर भी रोक रोक लगनी चाहिए यह भी एक प्रकार का नशा है पुलिस के अधिकारियों ने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस का सहयोग हमेशा आपके साथ रहेगाl  पीएलबी उमा भंडारी ने नशा उन्मूलन के बारे में विस्तार पूर्वक कानूनी पहलू पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एंटी ड्रग क्लब के नोडल ऑफिसर डॉ, एच एस भाकुनी ने अवगत कराया कि आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की दिशा निर्देश में पूरे देश भर में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसलिए यह कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है भारत सरकार का प्रयास है कि देश मैं युवा पीढ़ी को नशीली पदार्थों के सेवन से दूर रखा जाए l मांग एवं आपूर्ति की गहराई में जाकर कार्य करना आवश्यक है उन्होंने पड़ोसी देश श्रीलंका का  उदाहरण देते हुए अवगत कराया कि वहां पर नशीली पदार्थों का व्यापार करने पर मृत्युदंड की सजा दी जाती है इसके अतिरिक्त डॉ भाकुनी ने गीता,महाभारत ,रामायण ,और वेदों का अध्ययन करने में भी जोड़ दिया और देश के लिए एक अच्छा नागरिक बनने का आह्वान किया और एक सफल व्यक्ति कैसे बने ,प्रतिदिन अध्ययन की आदत डालें ,प्रतिदिन व्यायाम करें इन सब के बारे में भी विस्तार पूर्वक एक कार्य योजना बनाकर दिनचर्या का निर्माण करने की जानकारी दी l कार्यक्रम का संचालन डॉ एसएस भाकुनी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में  महाविद्यालय के 57 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें  मुख्य रूप से प्रतीक्षा राज चौहान ,कार्तिक नेगी ,एकता ठाकुर, दिव्यांशु जोशी ,अनुज बोरा ,ममता देवी ,विद्या राठौर, प्रीति ,अभिषेक मेहरा, हिमांशु ,कपिल दानू ,सागर सिंह बोरा ,परवेज अख्तर ,बबली रावत ,पूजा खर्कवाल आदि उपस्थित रहे |

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

Leave a Reply