पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स महोदय का पिथौरागढ़ स्थानान्तरण होने पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर-शनिवार को डॉ मंजुनाथ टि सि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर के आदेशानुसार तथा मौजूदगी में पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में परवेज़ अली पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदय का जनपद उधमसिंहनगर से जनपद पिथौरागढ़ स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक महोदय को जनपद पिथौरागढ़ स्थानान्तरण होने पर बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गयी,

 

साथ ही पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा जनपद उधमसिंहनगर में साईबर क्राईम, मादक पदार्थों की रोकथाम तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने व अन्य क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत और लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया । विदाई समारोह के अवसर पर एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर, एसपी क्राइम उधमसिंहनगर द्वारा भी स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर बधाई दी गयी।

 

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा भावुक होकर विदाई समारोह हेतु धन्यवाद देते हुए जनपद में अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त समारोह में पुलिस उपाधीक्षक वायर लेस, सीएफओ, सीओ सिटी/ट्रैफिक, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ, पेशकार, पुलिस कार्यालय व पुलिस लाईन के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!