उत्तराखण्ड रुद्रपुर

आशीष अरोरा बॉबी ने मां भगवती से मांगी क्षेत्र की खुशहाली की मुराद।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। (सुनील शर्मा) टांडा उज्जैन अंतर्गत अलीगंज रोड पर शनिवार रात आयोजित माँ भगवती के जागरण में व्यापारी एवं कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी बतौर मुख्य अतिथि सपरिवार शामिल हुए। आशीष अरोरा बॉबी ने माँ की ज्योत प्रज्ज्वलित करने के साथ ही नारियल-चुनरी व प्रसाद अर्पित कर महामायी का आशीर्वाद लिया। विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत गोल्ड म्यूजिक स्टार जागरण मंडली  के भजन गायकों ने मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि शक्ति स्वरूपा माँ भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे, ऐसी उनकी कामना है। उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति की भी कामना की। जागरण का आयोजन शिक्षिका मंजू देवी व रमाकांत ने किया। इस दौरान आशीष अरोरा बॉबी के साथ जसवंत सिंह ग्वाल, संजय ठाकुर, गुरनाम सिंह, मनोज शर्मा गुड्डू, चंद्रशेखर प्रजापति, मंसूर अली मंसूरी, विपिन राजा, प्रिंस बाली, गुलजार आदि भी थे

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

Leave a Reply