चमोली

कुलदीप सजवाण बने वीपीडिओ एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

चमोली – (जितेन्द्र कठैत) जनपद चमोली में ग्रामपंचायत विकास अधिकारी एशोसिएशन  वीपीडिओ का द्विवर्षीय अधिवेशन में कर्मियों की कमी को प्रमुखता से उठाया। और कर्मियों द्वारा यह जानकारी दी गयी कि एक पंचायत अधिकारी के पास 15 से 23 तक ग्राम पंचायतें हैं जिससे कर्मियों को मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है इसके साथ साथ कर्मियों ने पंचायतों में जेई की नियुक्ति पर भी विचार किया था। तथा यह भी बात रखी गयी कि कर्मियों को लंबे समय से वेतन के उच्चीकरण एसीपी की पुरानी व्यवस्था को लागू करने के साथ साथ कुलदीप सजवाण ने जानकारी दी कि वर्तमान में ऑनलाइन का कार्य इतना बढ़ गया है जिससे हर वीपीडिओ का मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न हो रहा है जिससे प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर  पंचायत सहायकों / डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति विभागीय स्तर पर की जानी चाहिए इसके साथ  विभिन्न मांगों पर भी चर्चा की गई इस मौके पर एसोशिएशन की नई कार्यकरणी का चुनाव किया गया जिसमें कुलदीप सजवाण  जिलाध्यक के पद पर मनोनीत किये गये  व विपिन सेमवाल महामंत्री, कविता राणा  उपाध्यक्ष, सुनील पुरोहित  कोषाध्यक्ष,  देवेन्द्र बुटोला सन्गठन मंत्री, कुंवर सिंह नेगी  संयुक्त सचिव, देवेंद्र सिंह रावत  एवं गौरव परमार प्रान्तीय प्रतिनिधि, अर्चना चौधरी व सुनील कन्डेरी  संप्रेक्षक, जगमोहन कण्डारी व अनुज डिमरी प्रचार मंत्री, सरिता नगी जिला प्रवक्ता तथा गोविंदबल्लभ जोशी संरक्षक के पदों पर मनोनीत किये गये  अधिवेशन में सहायक विकास अधिकारी एम एम नगवाल एवं भागवत सिंह सहित अन्य सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply