उत्तराखण्ड रुद्रपुर

व्यापारी के साथ 1.93 लाख की हुई धोखाधड़ी कुमार बठला ने पुलिस को दी तहरीर

ख़बर शेयर करें -

रुद्र्पुए (एम सलीम खान) यहां व्यापारी के साथ 1.93 लाख की हुई धोखाधड़ी (नगर के अन्य व्यापारियों के साथ भी धोखाधड़ी का मामला आया सामने) रुद्रपुर नगर के एक व्यापारी को जालसाज ने 1.93 लाख रुपए की चपत लगा दी। वही उधार का सामान लेकर एक दुकानदार नौ दो ग्यारह हो गया। वही इसी तरह नगर के करीब अन्य बीस व्यापारियों को भी इस जालसाज ने लाखों रुपए का चूना लगाने की बात सामने आई है। पीड़ित व्यापारी ने इस जालसाज के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। खबर के मुताबिक आर पार क्वाटर रुद्रपुर निवासी गुलशन कुमार बठला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी इंडियन मेडिकल एजंसी नामक एक फार्म है। वही सिंह कालौनी में किराए पर रहने वाले विकास बत्रा रोजमर्रा उसकी फार्म से दस से बीस हजार रुपए का सामान खरीदकर ले जाता था। पीड़ित ने बताया कि बीती 15 सितंबर 2021 को वह दुकान पर आया और 1.93 लाख रुपए का सामान उधार में देने की बात कही। वही जब उन्होंने इन्कार किया तो आरोपी ने उन्हें एक चैक बैंक का हस्ताक्षर युक्त सौंप दिया तथा कहा कि 15 अक्टूबर तक वह 1.93 लाख का नगद भुगतान कर देगा और अपना चैक वापस ले लेगा। वही पीड़ित ने बताया कि उन्होंने उसकी बात पर भरोसा कर सामान उधार दे दिया। पीड़ित ने बताया कि वह उसकी चिकनी चुपड़ी बातों में आ गया। लंबे समय बीत जाने के बाद भी वह वापस रकम देने नहीं आया । जिसके बाद जब उन्होंने सिंह कालौनी स्थित उसके आवास पर पहुंचकर देखा तो वहां ताला लगा हुआ था। इसी बीच उन्हें पता चला कि विकास बत्रा करीब बीस अन्य लोगों से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया है। गुलशन कुमार बठला ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है। वही उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

Leave a Reply