उत्तराखण्ड हल्द्वानी

बैठक में बहुत से कार्यकर्ता रहे उपस्थित,, भाजपा सरकार की नाकामी को पहुंचाएं  जन-जन तक|

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफर अंसारी) कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष जी  माननीय प्रीतम सिंह जी के  व  कांग्रेस प्रदेश प्रभारी माननीय देवेंद्र यादव  जी के  निर्देशानुसार हल्द्वानी विधानसभा के कांग्रेस विधानसभा प्रभारी रामबाबू मिश्रा जी द्वारा हल्द्वानी महानगर के अंतर्गत बनभूलपुरा ब्लॉक अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन  जी  जी के साथ ब्लॉक के अंदर आने वाले समस्त बूथ कमेटियों का गठन किया व बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की गई कार्यक्रम में ए,आई,सी,सी ,सदस्य श्री सुमित हृदेश जी ,शेखर जोशी जी, राजकुमार शर्मा जी ,श्री  इकबाल भारती जी,  श्री गुड्डू बरसी जी,  श्री शोएब सिद्दीकी जी, सैयद रिहान ,मोहम्मद जमाल, नसीम अहमद ,मोहम्मद शरीफ, शकील अंसारी, हामिद हुसैन, समीर शायरी ,मोहम्मद उमर, मोहम्मद कादिर ,रईस अहमद, जमील अहमद ,शकील सलमानी, समीर मलिक, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए रामबाबू मिश्रा जी ने कहा कि यदि सांप्रदायिक ताकतों से लड़कर देश को बचाना है तो सभी लोगों को कांग्रेस के लिए जी जान से मेहनत कर  जातिवाद, क्षेत्रवाद, व सांप्रदायिकता के बल पर सत्ता हथियाने वाले इन झूठे लोगों को सत्ता से उतारकर देश में व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर ही हर गरीब मजदूर किसान के हित में कार्य हो सकते हैं अन्यथा गरीब मजदूर व किसान को इस भ्रष्ट सरकार में कहीं स्थान नहीं मिलने वाला भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मिश्रा जी ने कहा कि आज देश में अदानी, अंबानी, जैसे लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर गरीब किसान मजदूर का गला घोटने को तैयार बैठी पड़ी है यदि राज्य में वह देश में कांग्रेस की सरकार आई तभी हम सबका हित हो सकता है इसलिए आज आवश्यकता है कि सभी लोग मिलकर इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके व अंत में  सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए  श्री राम बाबू मिश्रा जी ने  कहा कि जिस तरह का  जन  विरोध  देश में देखने को मिल रहा है इसे सभी कार्यकर्ता  अपने अपने क्षेत्र की जनता तक पहुंचाएं   व  सरकार भाजपा सरकार की नाकामी को जन-जन तक पहुंचाएं

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना शोपीस, गंभीर महिला मरीज को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से किया मना

Leave a Reply