बाइक लूट का पुलिस ने किय्या खुलासा 4 गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनली शर्मा) काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस ने युवक को सोशल मीडिया पर युवती बनकर झांसे में लेकर बाइक लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई बाइक बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। आपको बात दें कि उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा निवासी मोहम्मद इकराम पुत्र अलीमुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी शेयरचेट सोशल मीडिया पर पायल नामक लड़की से दोस्ती हुई थी। इस दौरान पायल ने उसे 8 मई की शाम बाजपुर रोड आईजीएल तिराहे से पहले मोड़ पर बुलाया। जिस पर वह अपने तहेरे भाई के साथ बाइक सं. यूपी21बीपी-4701 से वहां पहुचा तो इस दौरान बाइक सवार तीन लोग वहां पहुचे और उसके व उसके भाई के साथ मारपीट कर उसकी बाइक लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी और घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी। पुलिस टीम ने घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व पायल के मोबाइल नम्बर की काॅल डिटेल निकाली तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पायल के मोबाइल नं. 9702315826 की काॅल डिटेल के आधार पर पायल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई कि पायल कोई लड़की नहीं बल्कि एक लड़का है और उसका नाम आजम रजा पुत्र लियाकत मियां निवासी आलू फार्म, काशीपुर है। जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकाश सिटी रोड पर खोखरा मंदिर के पास से दो मोटर साइकिलों पर आ रहे खड़कपुर देवीपुरा निवासी अर्जुन पुत्र गुड्डू, आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह, आलू फार्म निवासी आजम रजा पुत्र लियाकत मियां व एक नाबालिग को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम पायल (आजम रजा) के साथ थे। हमने पैसे के लालच में योजना बनाई कि मौहम्मद इकराम को बुलाकर उसकी बाइक लूटकर यूपी में बेच देंगे। पायल उर्फ आजम रजा झाड़ियों में छिप गया और हम तीनों ने बाइक सवार के साथ मारपीट कर उसकी बाइक लूट ली । पैसों के लालच में योजना के तहत आजम रजा ने पायल बनकर मोहम्मद इकराम को काशीपुर बुलाया तथा उन्होंने उसकी बाइक लूट ली। इस दौरान पायल उर्फ आजम रजा वहीं झाड़ियों में छुपा हुआ था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियो का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई कपिल काम्बोज, प्रदीप भट्ट, महिला एसआई नीलम मेहता, कां. बलवंत सिंह, महेन्द्र नयाल, उमेश तोमक्याल, कमलपाल, कैलाश सिंह व एसओजी के कां. कैलाश तोमक्याल शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें