काशीपुर

कुमाऊँ के डीआईजी ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर –( सुनील शर्मा) काशीपुर में कुमाऊं के डीआईजी ने  जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया | जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ काफी संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया । इस दौरान उनके सामने ट्रैफिक जाम के साथ साथ अन्य समस्याएं भी रखीं गयीं। कार्यक्रम के दौरान डीआईजी नीलेश आनंद भरने ने कहा काशीपुर में ट्रैफिक की समस्या फ्लाईओवर की वजह से आ रही है। इसमें ट्रैफिक की समस्या का अध्यन कर उसके समाधान का प्लान बनाकर इसे व्यवस्थित कर जनता के अनुरूप इस समस्या को दूर किया जाएगा। कार्यक्रम में सीपीयू का मुद्दा जमकर सामने आया हर जनप्रतिनिधि ने और समस्याओं के साथ-साथ सीपीयू से हो रही परेशानी का जिक्र किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा सीपीयू का चेकिंग अभियान शहर के बाहर चलाया जाये क्यूंकि सीपीयू केवल चालान काटकर सरकार का राजस्व बढ़ाने का काम कर रही है | पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की जो लोग अपने गाय-बछड़ों को खुले में छोड़ देते हैं और वे भारी वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं अथवा उनकी मृत्यु हो जाती है। वहीँ सभी जनप्रतिनिधियों की बात सुनकर डीआईजी ने कहा जो बात जनता को पसंद नहीं आ रही है उसमें सुधार लाया जायेगा। सीपीयू को केवल जाम खोलने, तथा एक्सीडेंट करने वालों तथा जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जायेगा। अब हर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा लेकिन वह थाने में न लगकर शहर के मुख्य चौराहे पर लगेगा। मानपुर क्षेत्र में तुरंत एक बीट चौकी की स्थापना की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

Leave a Reply