उत्तराखण्ड रुद्रपुर

आप प्रत्याशी नंदलाल ने डोर टू डोर जाकर मांगें वोट,खोली भाजपा-कांग्रेस के 21 सालों के कार्यों की पोल

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल प्रसाद ने डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। आप प्रत्याशी नंदलाल ने खानपुर, कंटोपा, शिवपुर, आनंद खेड़ा में डोर टू डोर भ्रमण किया। इस दौरान आप प्रत्याशी नंदलाल ने लोगों से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उत्तराखंड में भी दिल्ली जैसे स्कूल, अस्पताल, फ्री बिजली और पानी चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट करें।

 

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

खानपुर पहुंचकर ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में पांच गारंटियों के बारे में जानकारी दी। जहां कई लोगों ने आप प्रत्याशी नंदलाल को आर्शीर्वाद दिया। इसके बाद वह कंटोपा, शिवपुर और आनंद खेड़ा जनसंपर्क करने पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा-कांग्रेस के 21 सालों के कार्यों का गिनाते हुए कहा कि किस तरह भाजपा-कांग्रेस ने छोटे से उत्तराखंड को लूटा है। लोगों ने उत्तराखंड राज्य की मांग करते हुए कई बलिदान दिये थे लेकिन राज्य बनने के बाद भाजपा-कांग्रेस ने लोगों के सपनों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि आज पढ़ा-लिखा युवक बेरोजगार बैठा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

कई बड़ी कंपनियां उत्तराखंड से अपना कारखाना बंद कर जा चुकी है। कोरोनाकाल में बेरोजगार हुए युवाओं को राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता देना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में आती है तो हर घर से एक सदस्य को रोजगार दिया जायेगा। इसके लिए आप सभी को आने वाले 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी के झाडूं के निशान का बटन दबाना होगा। इस मौके पर उनके साथ सूजल, शंकर कोहली, विजय वर्मा, कौशिक, माजित, विनय, धर्मेद्र, कृष्णा, विजय शिकारी, संजय सन्नी साहनी, संजय बॉस मौजूद रहे।

Leave a Reply