उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

संयुक्त तत्वाधान में विभाग में विश्व पर्यावरण दिवस का किया गया। आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-वन एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल मै के. यू. आई. आई० सी., उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में विभाग में  विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलसचिव  दिनेश चन्द्रा, विशिष्ठ अतिथि निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो. ललित तिवारी, संकायाध्यक्ष प्रो० ए० बी० मेलकानी रहे । प्रो० हरीश चन्द्र सिंह विष्ट, निदेशक आई. क्यू० ए० सी., प्रो० राजीव उपाध्याय, उप निदेशक डॉ गीता तिवारी कार्यक्रम के अतिथि डा० दिपाक्षी, डा० हर्ष, डा० नवीन, डा० हेम उपस्थित रहे और कार्यक्रम में राज भवन के प्रोटोकॉल आफीसर  संतोष सकलानी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रारम्भ में गिंको बाइलोबा के पौधो का रोपण किया गया तथा विभागाध्यक्ष प्रो० एल० एस ० लोधियाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हमें स्थानीय स्तर पर प्रयास करने होंगे,

 

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ पर देश के लिए दौड़ का आयोजन…….

पर्यावरण दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में सफाई अभियान पोस्टर एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बी० एस० सी० फॉरेस्ट्री, एम० एस०सी० फॉरेस्ट्री, बी० ए० एल० एल० बी०राजेंद्र प्रसाद, लॉ इंस्टीट्यूट, पीजी डिप्लोमा माउंटेन एंड डेवलपमेंट के छात्रों ने प्रतिभाग किया
जिसमे निर्णायक मंडल मैं प्रोफेसर एस सी गड़कोटी, डा० गीता तिवारी, डॉ सुषमा टम्टा, डा० नीलू लोधियांल एवं डा० रीना सिंह रहे। और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार दुगड्डा के बीच सफर करना हुआ मुश्किल,पांच घंटे बंद रहा दुगड्डा हाईवे,.....

 

कार्यक्रम का संचालन डा० आशीष तिवारी ने किया। कार्यक्रम की आयोजन समिति में डा नीता आर्या, डा० कुबेर गिंती, डा० ईरा तिवारी, डा० नंदन सिंह, डा० बिजेंद्र लाल, डा० मैत्री नारायण रहे। कार्यक्रम में शोध छात्रों डा० इक्रम जीत कौर, डा० श्रुति साह, डा० भावना कर्नाटक, फलक, रिया, शाहबाज, नवीन, कुंजिका,आरिफ, नीलम, निर्मला, इंदर, योगेश, वसुंधरा, दिव्या,कविता, गीता, प्रियांशु,दीपा, भूमिका, आरती, मुकेश, शिखा, इशिता, मृणाल, अंकिता, हिमांशु एवम गहलोत, राजेश, प्रेमा, संतोष ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply