उत्तराखण्ड ज़रा हटके

महिलाओं को दी जाएगी ग्रास  से बनने वाले उत्पादों की जानकारी…….

ख़बर शेयर करें -

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान और एसेंचर एवं निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में ग्राम गांगी गौजौरिया, खटीमा, जिला उधम सिंह नगर  में चार साप्ताहिकी मूंज ग्रास प्रशिक्षण शुरू हो गया है प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को ग्रास  से बनने वाले उत्पादों की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन निर्मला संस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर  हेमा बिष्ट द्वारा किया गया। निर्मला संस्था के निदेशक एस के भटनागर जी द्वारा सभी मुख्य अतिथि को फूल बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

 

यह भी पढ़ें 👉  जल्द होगा काशीपुर में पत्रकारों का एक विशाल सम्मेलन देश व प्रदेश के पत्रकार करेंगे शिरकत……

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के  पू महा प्रबंधक योगेश पांडेय जी ने स्वरोजगार पर योजनाओं के बारे में विस्तार में जानकारी देते हुए , महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया  सारी योजनाओं और लोन के बारे में सभी को विस्तार में बताया। ग्राम गांगी गौजौरिया के ग्राम प्रधान श्रीमती नीरज देवी ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है और तमाम स्वरोजगार कारक योजनाएं भी चलाई जा रही हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा अध्यक्ष मुकेश बोरा पुलिस की आखों में धूल झोंकता हुआ  पहुंच गया किच्छा, पुलिस को नही लगी भनक……

उन्होने कहा कि महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण में  बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए तथा इसके लिए प्रेरित किया जिससे वह स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकें और साथ ही ई डी आई आई एम् एसेंचर का और संस्था का धन्यवाद व्यक्त किया इस अवसर पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान समवान्यक से श्री बाल कृष्ण जोशी जी मैं कार्यक्रम से जुड़ी हर एक जानकारी को विस्तार में बताया

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL की सख्ती, सघन चैकिंग में शातिर अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, मिली बड़ी सफलता....

 

और कैसे अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकें और महिलाओं को आत्मा सामान बढ़ाया की ई डी आई आई और निर्मला संस्था उनके हर कदम पर उनके साथ हैं कार्यक्रम में संस्था से हेमा बिष्ट, दुष्यंत सिंह ,  सक्रिय महिला श्रीमती मान वती देवी मास्टर ट्रेनर सुनील देवी तथा  98 महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply