Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

वनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में अपराधो की रोकथाम व नशे की ब्रिकी की रोकथाम हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों, SOG को कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान

 

दिनांक- 19.09.2024 को मुसम्मी जुबेद पुत्र पुत्तन खान निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 24 थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 24 वर्ष को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये गफूर बस्ती में नेपाली बस्ती के अन्दर राजू नेपाली रोड वनभूलपुरा से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाने में एफआईआर नं0-179/24 धारा 8/21 NDPS ACT बनाम पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी-

10.49 ग्राम स्मैक

पुलिस टीम-

1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी

2- उ0 नि0 निधि शर्मा

3-  का0 भूपेन्द्र जेष्ठा

4- कानि0 दिलशाद अहमद 5- कानि0मो0 यासीन

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!