
काशीपुर – जसपुर मै R B I द्वारा संचालित क्रिसिल फाउंडेशन के सी एफ एल सेंटर के तहत ग्राम पंचायत बाबरखेड़ा मैं मनी वाइस प्रोजेक्ट द्वारा एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें RBI के मैनेजर रजनीश सेनी और क्रिसिल फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर साजिद हुसैन के द्वारा उपस्थित महिलाओं को बैंक संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई

जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पी पी एफ , अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, डिजिटल पेमेंट व धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताए गए। सभी ने इन योजनाओं को बहुत पसंद किया तथा भविष्य मैं इन योजनाओं का लाभ लेने का भी आश्वासन दिया गया।कैंप मै मोहम्मद इरशाद प्रधान जी, RBI रजनीश सेनी जी , मुमताज़ एंड पवन देवी समूह अध्यक्ष सोनम आदि , ने भी प्रतिभाग किया गया।
