उत्तराखण्ड लालकुआं

वोटिंग मशीन रखकर आम लोगो को वोटिंग करने के लिए किया जा रहा प्रेरित,,नए युवा वोटरों में भी बनी हुई बड़ी दिलचस्पी

ख़बर शेयर करें -

आम जनमानस को वोटिंग करने की दिखाई प्रतिक्रिया

नए युवा वोटरों में भी बनी हुई बड़ी दिलचस्पी

लालकुआं-(ज़फर अंसारी) एक ओर जहां चुनाव नजदीक आ गया है वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग के द्वारा सभी तहसीलों में वोटिंग मशीन रखकर आम जनमानस को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही लालकुआं तहसील में वोटिंग मशीन लगाकर वहां आ रहे सभी आम जनमानस को वोटिंग करने की प्रतिक्रिया दिखाई जाती है और वोट करना सिखाया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

 

जिसे लेकर नए युवा वोटरों में बड़ी ही दिलचस्पी बनी हुई है वही वोटिंग मशीन के द्वारा उन्हें यह स्पष्ट किया जा रहा है कि वह जिस को वोट देते हैं उनका वोट उसी को जाता है। इसके लिए ईवीएम मशीन साथ ही एबीएम पेड भी लगाया जा रहा है जिससे कि वोटर अपना बहुमूल्य वोट देने के बाद 7 सेकंड तक उसकी फोटो इवेंट में देख सकेंगे जिससे कि उनकी यह संतुष्टि होगी उन्होंने जिस को वोट दिया वह उसी को गया है। जिससे कि वोटरों के मन में असंतोष न व्याप्त हो‌। साथी वोटिंग के कार्य में पारदर्शिता साफ रहेगी।

Leave a Reply