उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

बढ़ते अतिक्रमण से कालाढूंगी मुख्य बाजार की बढ़ रही है पीड़ा…

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) मुख्य बाजार कालाढूंगी की बढ़ते अतिक्रमण की पीड़ा और अपने पैर पसार रही है अतिक्रमण पर कोई काबू नहीं है जिन दुकानदारों की दुकान बाजार में वर्तमान में सही जगह पर बनी हुई है उन लोगों ने भी अपनी दुकानों के आगे 10 से 12 फीट के तंबू बनाकर रोड का सत्यानाश कर रखा है

 

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

आने जाने वाले राहगीर और रोजमर्रा की आने जाने वाली गाड़ियां यहां तक स्कूल वैन का भी निकलना होता है दुश्वार, कुछ लोगों ने अपनी दुकान इतनी आगे कर रखी है  जिन लोगों की दुकान उनसे नीचे हैं वह लोग छुप जाते हैं उनके बड़े-बड़े तंबुओं की आड़ में प्रशासन को इन लोगों पर अपनी कमान कसनी चाहिए

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

कालाढूंगी मुख्य बाजार का हाल आए दिन बुरा होता जा रहा है कारोबार के मामले में तो कालाढूंगी मुख्य बाजार पहले से ही पीछे है और सबसे बड़ी दिक्कत यहां की दुकानों की आगे पीछे दूसरी दुकानों को ढक देना यह और स्थिति को बिगाड़ देता है

Leave a Reply