उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पुलिस कर्मी के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई उत्पीड़न की रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) (महिला ने पति पर मारपीट का लगाया आरोप)-(किच्छा पुलिस ने तहरीर शुरू की कार्रवाई) रुद्रपुर रक्षक ही अपनी पत्नी का जानी दुश्मन बन बैठा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर किच्छा कोतवाली में तैनात सिपाही के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। महिला ने पति पर मानसिक उत्पीड़न और मारपीट का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भद ईपुरा की रहने वाली विनीता भंडारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसका विवाह एक जून 2012 को अनिल सिंह रावत निवासी गांव मेहनर बूर्गा जिला बागेश्वर के साथ हुआ था। उसका पति उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है। पिता के निधन के बाद मां व रिश्तेदारों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। कुछ समय बाद ही पति ने कम दहेज के ताने देने हुए मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। इसके अलावा मारपीट भी की।साल 2013 में उसकी एक बेटी हुई,जिसको लेकर घर में विवाद शुरू हो गया। ससुरालियों द्वारा बार-बार उसके पति की दूसरी शादी कराने की धमकी देते हैं।चार जुलाई 2018 को उसके पति ने मारपीट की थी। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल था। पंचायत में पति के माफ़ी मांगने पर राजीनामा हो गया था। उसके बाद फिर नौ फरवरी 2021 को पति ने दहेज में कार व एक लाख रुपए और एक सोने की चैन की मांग करते हुए बेटी और उसे घर से बाहर निकल दिया। आरोप है कि 20 मार्च को पति ने घर आकर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी किच्छा थाने में सिपाही है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

Leave a Reply