डोरा डैम के समीप चैकिंग हेतु पिकअप में अवैध रूप से किया जा रहा था खैर प्रकाष्ठ का अभिवहन……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वनप्रभाग हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय बनाधिकारी गौला के निर्देशन में एवं वनक्षेत्राधिकारी डौली के नेतृत्व में वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु रात्रि ग्रस्त के दौरान महिंद्रा पिकअप संख्या  25DT- 2241 को डोरा डैम के समीप चैकिंग हेतु रोकने पर पिकअप में अवैध रूप से खैर प्रकाष्ठ का अभिवहन किया जा रहा था।

 

ड्राइवर द्वारा प्रकाष्ठ के कोई भी वैध  प्रपत्र नहीं दिखाए गए । पिक अप मय अवैध प्रकाष्ठ के एवं ड्राइवर को कब्जे में लेकर लालकुआं वन परिसर में लाया गया, अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। गश्ती दल में श्री नवीन सिंह पवार वन क्षेत्राधिकारी श्री राजकुमार बन दरोगा एवं श्री प्रकाश सिंह पंकज जोशी, सतपाल सिंह एवं चालक पप्पू सम्मिलित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!