उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

जल निगम, जल संस्थान कर्मियों का प्रदर्शन…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा मूल अभियांत्रिकी विभागों के कार्यक्षेत्र में अतिक्रमण करने पर जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। इस बात से आक्रोशित संयुक्त मोर्चा ने मंगलवार को कोटद्वार स्थित उत्तराखंड पेयजल निगम निर्माण शाखा के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह एजेंसी उनके कार्य क्षेत्र में अतिक्रमण कर उनके लिए कठिनाइयां पैदा कर रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों को पिज्जा इटालियन लेकर मनाया गया बाल दिवस……

उनके द्वारा लिए जा रहे निर्णयों में भी एजेंसी बाधा पैदा कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर प्रदेश सरकार से एजेंसी द्वारा उनके कार्य क्षेत्र में किए जा रहे अतिकमण को हटाने की मांग की गई।इस अवसर पर संयोजक जल निगम इं. आशीष थपलियाल, संयोजक जल संस्थान इं. कोमल सिंह बिष्ट, दीपक गुसाई, नितिन जखमोला, अंकित कंडवाल, संदीप रावत, गीता देवी, मंजू रौतेला, आशीष गौड़ और नरेंद्र नौडियाल सहित मोर्चा के समस्त सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply