उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जल निगम को चेतावनी जल्द हल करें पेय जल की समस्या… 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने जल निगम को चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे में शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारू नहीं किया गया तो वह विभाग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन  करेंगी शर्मा आज शुक्रवार को सुबह कलेक्ट्रेट स्थित जल संस्थान कार्यालय में अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा को शहर की बदहाल पेयजल आपूर्ति के संबंध में ज्ञापन प्रेषित कर रही थी इस अवसर पर शर्मा ने अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि पिछले 1 सप्ताह से भी अधिक समय से शहर की विभिन्न बस्तियों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी से वैसे ही लोग बदहाल हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

और अब पानी नहीं मिलने से उनके सामने तमाम समस्याएं खड़ी हो गई है श्रीमती शर्मा ने कहा कि लोग एक एक बूंद  पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं शर्मा ने विभाग को चेतावनी दी कि अगर 72 घंटे में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त नहीं किया गया तो वह विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी इस अवसर पर शर्मा के साथ महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली निगम पार्षद प्रीति साना पूनम गुप्ता मधु सावित्री देवी सुनीता प्रजापति सरोज रानी किरण सहित कई अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

Leave a Reply