
बाजपुर-ग्राम सभा हरिपुरा व जबरान में हो रहे अवैध रूप से नाले निर्माण कार्य को ग्राम वासियों ने विरोध कर जम कर हंगामा करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। सूचना मिलने पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार युसूफ अली ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की बात सुनकर उन्हें आश्वासन दिया किसी प्रकार का कोई व्यवधान नाले निर्माण में नहीं होने दिया जाएगा।

कांग्रेसी नेता डीके जोशी द्वारा ग्रामीणों की अगुवाई की जा रही थी इनकी अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया इस अवैध नाले के निर्माण से सम्पूर्ण ग्राम सभा हरिपुरा, हरसान, रम्पूरा, हरिपुरा बुक्साड, रणपूरी, हजीरा, बन्नाखेड़ा सानी और नीचे के अन्य गाँव के हजारों परिवार एवं सैकड़ों एकड भूमि नाले के रूप धारण कर लेगी।
जिसकी वजह से दर्जनों ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान होगा इसीलिए इस नाले निर्माण को रुकवाया गया है पहले पानी निकासी की समस्या का समाधान किया जाए उसके बाद नाले का निर्माण कराया जाए। वही ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम वासीयों नें एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को नाले निर्माण को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
