उत्तराखण्ड ज़रा हटके

महाविद्यालय ज़हरीखाल में NCC / रोवर्स रेंजर्स यूनिट द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया विजय दिवस….

ख़बर शेयर करें -

ज़हरीखाल- महाविद्यालय ज़हरीखाल में आज   NCC / रोवर्स रेंजर्स यूनिट द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया विजय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रोo लवनी आर राजवंशी द्वारा उपस्थित समस्त NCC और रिवर्स रेंजर्स कैडेट्स को संबोधित किया और बताया की भारत में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

16 दिसंबर 1971 की ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासी के दिल में जोश और उत्साह भर देती है। 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना की बहादुरी के सामने पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था और बांग्लादेश को आजादी मिली थी। यह युद्ध 13 दिनों तक चला। आज पूरा देश ऐतिहासिक जीत के नायक रहे भारतीय सेना के वीर जवानों की वीरता और बलिदान को सलाम कर रहा है। एनसीसी प्रभारी  ANO डॉ पंकज कुमार ने सभी एनसीसी कैडेस्ट संबोधित करते हुए विजय दिवस के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

कि दरअसल, बंटवारे के वक्त भारत के दो हिस्से पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान के नाम पर अलग हो गए थे. बंगाल का एक बड़ा भाग पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। पश्चिमी पाकिस्तान की सरकार पूर्वी पाकिस्तान के लोगों पर अत्याचार करती रही। पूर्वी पाकिस्तान से लेकर पश्चिमी पाकिस्तान तक 24 साल तक जुल्म सहा। पूर्वी पाकिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम में भारत ने उनका साथ दिया। युद्ध में भारत की जीत के साथ पूर्वी पाकिस्तान स्वतंत्र हो गया और बांग्लादेश बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

महाविद्यालय की रोवर्स रेंजर्स यूनिट के प्रभारी डॉo विनीता और डॉo अभिषेक कुकरेती के द्वारा भी उपस्थित समस्त कैडेट्स को विजय दिवस की शुभकामनाएं दीl कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स निकिता रावत, मीनाक्षी, नवनीत रावत, सलोनी, नवनीत गोसाई, शुभम रावत,वंदना  व अन्य कैडेट्स के द्वारा  विजय दिवस  विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता  मे प्रतिभाग कियाl इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक  एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply