उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने छठ महापर्व पर जगह जगह घाटों का किया भ्रमण, विधायक बोले छठ मायी की कृपा सभी पर बना रहे……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर जहां रुद्रपुर क्षेत्र में जगह जगह घाटों पर रौनक नजर आती है तो  वही इस छठ पूजा के अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी जगह जगह घाटों  पर भ्रमण किया इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने धोबी घाट स्थित छठ घाट पर पहुँचकर छठ माई का आशीर्वाद लिया तो वही माता बहनों से मुलाकात कर उनको छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी ,

 

यह भी पढ़ें 👉  उजड़ने से पहले घर मिलने की आस, बनभूलपुरा से लगी रेलवे की जमीन पर बसे हैं 4365 परिवार…….

निश्चित रूप से पूर्वांचल समाज मे इस महापर्व का बहुत महत्व है जो उगते सूरज को अर्ग देकर इस व्रत की समाप्ति होती है , वही इस दौरान राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल भी छठ महापर्व पर मौजूद रहे उन्होंने फलों से सजी टोकरी को उठाकर छठ माई का आशीर्वाद लिया और समस्त क्षेत्रवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के फरार साइबर ठग को किया गिरफ्तार.......

 

वही विधायक शिव अरोरा ने अटरिया पुल पर स्थित घाट पर छठ पर्व का उद्घाटन फीता काटकर किया  तो वही विधायक शिव अरोरा ने कहा छठ पर्व के अवसर पर क्षेत्र में भारी उत्साह देखने को मिलता है ओर सभी पूर्वचल समाज के लोग पूरी आस्था के साथ इस पर्व को मनाते हैं वही विधायक शिव अरोरा ने खेड़ा ,

यह भी पढ़ें 👉  विधायक शिव अरोरा के आश्वासन के बाद रुद्रपुर महाविद्यालय की तालेबंदी कर रहे छात्र- छात्राओं का धरना हुआ समाप्त......

 

भगवानपुर,बागवाला, व अन्य जगह पर भी छठ घाटों का भ्रमण किया और छठ पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा नेता किरन विर्क, सुनील यादव, राधेश शर्मा, पार्षद निमित शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, विजय वाजपेयी , पिंटू पाल, मयंक कक्कड़, व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply