Breaking News

उत्तराखंड विश्वविधालय शिक्षक संघ यूटा ने प्रॉफ वाई विमला के सहारनपुर का कुलपति नियुक्त होने पर दी बधाई……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड  विश्वविधालय शिक्षक संघ  यूटा  ने प्रॉफ वाई विमला के  माँ शाकम्बरी देवी विश्वविधालय सहारनपुर का  कुलपति नियुक्त होने पर उन्हे बधाई तथा शुभकामनाएं दी है । वनस्पतिशास्त्री प्रॉफ वाई विमला  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति रही तथा वनस्पति विज्ञान  की  हेड तथा डीन साइंस रही । प्रॉफ मूर्ति जी की बेटी  प्रॉफ वाई विमला नए फिजियोलॉजी , फाइटोकेमिस्टी तथा टिशू कल्चर पर  शोध  कार्य किया  तथा सीसी एस विश्वविधालय मेरठ को ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने पर उनका योगदान महत्पूर्ण रहा संयोजक प्रॉफ नवीन शर्मा ,अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी , महासचिव डॉ विजय कुमार ,डॉ संतोष कुमार , डॉ दीपाक्षी जोशी ने खुशी व्यक्त  करते हुए बधाई दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!