उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

रेलवे प्रभावित सड़को पर उतरी अवाम,मासूम भी कर रहे प्रोटेस्ट…..

ख़बर शेयर करें -

रेलवे प्रभावित सड़को पर उतरी अवाम,मासूम भी कर रहे प्रोटेस्ट…..

हल्द्वानी -(आरिश सिद्दीकी)

वनभूलपुरा सीमांकन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लेकर सड़कों पर उतरे लोग…

साथ में छोटे और मासूम बच्चे भी कर रहे प्रोटेस्ट….

 रेलवे अतिक्रमण का है मामला…

 उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद होना है आज सीमांकन….

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

हल्द्वानी। रेलवे प्रभावित बनभूलपुरा में बेतहाशा बढ़ती जा रही है लोग अपने काम धाम सब कुछ छोड़ छाड़ कर और महिलाएं बच्चे सब सड़कों पर उतरे हुए हैं घर बचाने की भीड़ का आलम यह है कि इंदिरा नगर से शुरू होकर नई बस्ती और लाइन नंबर 17 चौराहे से ऊपर मुजाहिद चौराहे तक तिल रखने की जगह नहीं है सड़कों पर दरियां बिछाकर महिलाएं और बच्चे शांतिपूर्वक तरीके से अपना घर बचाने की गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

भीड़ लगातार बढ़ रही है। लाइन नंबर 17 के चौराहे पर शहर विधायक सुमित हिरदेश सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी वामपंथी नेता बहादुर सिंह जंगी सपा नेता शोएब अहमद समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने सड़क पर बैठकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। मौके पर फोर्स की तादात भी बढ़ रही है।

Leave a Reply