उत्तराखण्ड कालादुंगी ज़रा हटके

दुकानदारों का पॉलिथीन इस्तेमाल करने पर काटा गया चालान….

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) कालाढूंगी मुख्य बाजार में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रदूषण को देखते हुए पॉलिथीन इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के काटे गए चालान

 

स्वयं अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली तथा उनकी टीम द्वारा मुख्य बाजार कालाढूंगी में एक को एक व्यापारी की दुकान में  जाकर के पॉलिथीन औऱ पिलास्टिक से बनी सामग्री जिसको इस्तेमाल करके फेंक देते है

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

 

जिसमें प्लास्टिक के थैले थर्माकोल से बनी प्लेटें चम्मच और अन्य सामग्री की चेकिंग की और जिन लोगों के पास पॉलिथीन वे अन्य सामग्री प्राप्त हुई उन लोगो का चालान भी काटा साथ में लोगों से अनुरोध भी किया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

 

आगे से भविष्य में पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करें अगर कोई फिर भी पॉलिथीन का इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी होगी और चालान भी काटा जाएगा

Leave a Reply