उत्तराखण्ड ज़रा हटके

विकसित भारत@2047 पहल के अंतर्गत महाविद्यालय जयहरीखाल में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

जयहरीखाल- भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में विकसित भारत @2047 पहल के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज़’ पहल विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण में छात्र छात्राओं ने अमृत काल में विकसित भारत थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

 

निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ शिप्रा, डॉ अर्चना नौटियाल एवम् डॉ वंदना ध्यानी रहे । निबंध प्रतियोगिता में बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा सुमन ने द्वितीय स्थान तथा बी ए तृतीय वर्ष की तनिषा रावत , दिव्या रावत (बी ए सी तृतीय वर्ष ) एवम् अंजलि गौड़ (एम ए प्रथम सेमेस्टर ) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान  प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

 

डॉ शुभम काला ने विकसित भारत के विचारों हेतु छात्र छात्राओं को माननीय प्रधानमंत्री जी के मूल मंत्र को साझा किया जिसके अनुसार आइडिया’ शब्द की शुरुआत ‘आई’ अक्षर यानी ‘मैं’ से होती है, जैसे ‘भारत (इंडिया)’ की शुरुआत ‘आई’ अक्षर यानी ‘मैं’ से होती है, उसी प्रकार विकास के प्रयास स्वयं से शुरू होते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनीता ने बताया कि विकसित भारत पहल के अंतर्गत महाविद्यालय के अंतर्गत जारी अभियान में कल छात्र छात्राओं द्वारा विकसित भारत हेतु अपने विचारों को प्रस्तुत किया जाएगा इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएं एवम समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply