उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना पुलभट्टा क्षेत्र से  100 पाउच कच्ची शराब एक अभियुक्त गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को  कच्ची शराब बनाने एंव बेचने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर ,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा

 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

आज दिनांक 11-06-2024 को  सघन चैकिग के दौरान पुलभट्टा गोला पुल कट के पास  से जसपाल सिह पुत्र दर्शन सिह उम्र 22 वर्ष निवासी धौराडाम (सूर्यनगर) थाना किच्छा जनपद उधमसिहनगर को वाहन मो0सा0 –UK06BB8928 अपाची से 100 पाउच कच्ची शराब (50 ली0) परिवहन करते हुए  गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियुक्त जसपाल सिह के विरूद्ध FIR NO 107/2024 धारा 60(1)/72 Ex Act अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

ऊधमसिंहनगर पुलिस का नशे के विरूद्ध यह अभियान  भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

गिरप्तार अभियुक्त👉

जसपाल सिह पुत्र दर्शन सिह  निवासी धौराडाम (सूर्यनगर) थाना किच्छा जनपद उधम सिह नगर

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

बरामदगी-

👉 100 पाउच कच्ची शराब (50 ली0)

👉 मो0सा0 –UK06BB-8928 अपाची

Leave a Reply