उत्तराखण्ड कालादुंगी ज़रा हटके

कालाढूंगी में भी अंडर ग्राउंड होने जा रही है गैस की लाइन….

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) पानी की लाइन बिछाने के बाद अब कालाढूंगी विधानसभा 60 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से गैस की लाइन कालाढूंगी में भी जमीन में अंडर ग्राउंड होने जा रही है जिस के लिए आप लोगो को गैस के अलग से कनेक्शन लेने होंगे जिस के लिए आप को 354 रू का ऑनलाइन पेमिंट करना होगा

गैस कनेक्शन के लिए आप लोगों को जो दस्तावेज जमा करने हैं वह इस प्रकार है,…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

(1) आधार कार्ड
(2) पानी या लाइट का बिल
( 3)बैंक की पासबुक

(4) और 354 रू की राशि

इस कनेक्शन को कराने हेतु आप सब कहीं नहीं जाएंगे कंपनी के कुछ लोग आएंगे आप लोगों के पास उन लोगो के पास अपना आइडेंटी कार्ड होगा और नगरपालिका की परमिशन इत्यादि होगी आप लोग उनसे यह 354 रू की ऑनलाइन राशि दे कर के और बताए गए दस्तावेज जमा करके कनेक्शन करा सकते हैं यदि आप ने यह गैस कनेक्शन अभी नहीं कराए तो भविष्य में आपसे इस कनेक्शन समय अनुसार राशि व इसमें जो पाइपलाइन एसेसरीज इत्यादि लगेगी वह राशि भी आप लोगों को देनी होगी इससे बेहतर है आप लोग इन कनेक्शनों को चलते कार्य के साथ ही करा ले

Leave a Reply