Uncategorized

ग्राम रतनपुरा में विधायक ठुकराल ने किया दो किलोमीटर सड़क निर्माण का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) ग्राम रतनपुरा में राज्य योजना के अंतर्गत 2 किलोमीटर सड़क के  साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक ठुकराल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में हर तरफ विकास की गंगा बहाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है इसी के चलते प्रदेश में विकास की कई बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड को आगामी 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का होगा। यह तभी संभव है जब 2022 में पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। श्री ठुकराल ने कहा भाजपा सरकार में ही उत्तराखण्ड वासियांे के हित सुरक्षित हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कवलजीत कौर, बलविंदर सिंह, ग्राम प्रधान महतोष्ज्ञ नवी जान, ग्राम प्रधान बरी राई महेन्द्र सैनी, ग्राम प्रधान बूरा नगर मुकेश कुमार, सुखविंदर सिंह, सेवक सिं,ह बिल्ला मक्कड़, अमर सिंह, जस्सु मक्कड़, जीत सिंह, लक्की, लड्डू भाई, पवन, मोंटी मक्कड़, गगनदीप सिंह, भगवान सिंह, करनैल सिंह,जसवंत सिंह, गुरूविंदर सिंह,संदीप सिंह,पवनदीप सिंह, जसविंदर सिंह,किशन, मुख्त्यार सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply