उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

अल्मोड़ा से ट्रेनिंग ली और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जमाई धाक…

ख़बर शेयर करें -

पोलेंड बैडमिंटन ओपन—2022 में अनुपमा ने स्वर्ण, तो अदिति ने रजत जीता

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) अल्मोड़ा, पोलेण्ड के आरलमोंट में आयोजित पोलेंड बैडमिंटन ओपन में अल्मोड़ा की दो महिला खि​लाड़ियों अनुपमा उपाध्याय व अदिति भट्ट ने महिला एकल में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। एक ने स्वर्ण पदक जीता, तो दूसरे ने रजत पदक जीता। अल्मोड़ा बैडमिंटन हाल से ट्रेनिंग लेने वाली अदिति व अनुपमा आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धाक जमा रही हैं। उल्लेखनीय है कि अनुपमा व अदिति दोनों ने अपनी प्रारम्भिक ट्रेनिंग अल्मोड़ा बैडमिंटन हाल में कोच डीके सेन के सानिध्य में ली और कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

सफलता के पायदान चढ़ते हुए ये दोनों महिला खिलाड़ी कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। ये दोनों वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बंगलौर में ट्रेनिंग ले रही हैं। उनके शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने पोलेंड बैडमिंटन ओपन—2022 में उक्त दोनों ​महिला खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की जानकारी देते हुए यहां बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में अनुपमा ने अदिति को कड़े संघर्ष में 17—21, 21—14 व 21—19 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं अदिति को रजत पदक मिला। इससे पहले सेमीफाइन अनुपमा उपाध्याय ने हमवतन तसनिम मीर को 17—21, 21—14 व 21—11 से हराया। सेमीफाइनल में अदिति ने कनाडा की रचेल चान को सीधे सेटों में 21—14 व् 21—19 से हराया।

Leave a Reply