
सत्यापन ना करने वाले 103 मकान मालिकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर वसूला 10.3 लाख रू0 जुर्माना

पौड़ी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी के निर्देशन में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद में लगातार सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने हेतु ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम को समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर वृहद स्तर पर संदिग्धों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।
इस सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा किरायेदारो/मजदूरों/रेडी/ठेली वालो के भौतिक सत्यापन किये गये। इस अभियान के दौरान कोटद्वार पुलिस की 06 अलग-अलग टीमों द्वारा लकड़ी पड़ाव, झूला बस्ती, गाड़ीघाट , आमपड़ाव, कौड़ियां, गिवाई स्रोत आदि क्षेत्रों में,थाना लक्ष्मणझूला की 08 टीमों द्वारा जोंक गांव,नीलकंण्ठ क्षेत्र,चीला/कुनाऊ क्षेत्र व घट्ट घाट क्षेत्र में, तथा श्रीनगर पुलिस की 04 टीमों द्वार श्रीनगर क्षेत्र में बह्रामण मोहल्ला, गुरुद्वारा रोड़, अपर बाजार, अलकनन्दा विहार, कंसमर्दनी मार्ग, श्रीकोट कस्वा व कलियासौड़ क्षेत्र में जाकर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
जिसमें पुलिस टीम द्वारा कुल 500 से अधिक व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन करने के साथ ही कुल 103 (जिसमें कोटद्वार-60, लक्ष्मणझूला-26, श्रीनगर-13,लैंसडाउन-03 व यमकेश्वर-01) मकान मालिकों/ दुकानदारों/ प्रतिष्ठानों के विरूद्ध किरायेदारों का पुलिस सत्यापन ना कराने पर 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत प्रति मकान मालिक के विरुद्ध 10-10 हजार (कुल 10,30,000-/) का चालान माननीय न्यायालय को प्रेषित किया गया।
