उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी- DIG और SSP आवास समेत हजारों घरों की बत्ती गुल, चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान रहे लोग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कालाढूंगी रोड चौराहा बिजलीघर की लाइन में फॉल्ट के चलते 20 हजार उपभोक्ताओं की बिजली चार घंटे गुल रही। इससे डीआईजी, एसएसपी, प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस आवास समेत बाजार क्षेत्र का इलाका प्रभावित रहा। काठगोदाम के डीजल पॉवर हाउस से बिजलीघर आ रही विद्युत लाइन की केबिल में रविवार सुबह 3.27 बजे फॉल्ट हो गया।

 

इससे बिजलीघर से जुड़े नैनीताल रोड, स्टेशन रोड, कालाढूंगी रोड, गांधीनगर फीडर के हजारों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। करीब चार घंटे बाद सुबह 7.11 बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी। इस बीच कई क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति पर भी असर पड़ा। बिजली विभाग के अवर अभियंता विनोद पाठक ने बताया कि काठगोदाम 132 केवी से डीजल पॉवर हाउस को जा रही केबिल में फॉल्ट होने से बिजलीघर के चार फीडरों की आपूर्ति ठप हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

विद्युत वितरण खंड ग्रामीण डिवीजन बीती 16 अक्टूबर को पोल से गिरकर मौत के मुंह में समाए लाइनमैन को पांच लाख का मुआवजा देगा। लखनपुर बरेली निवासी 21 वर्षीय सुरेंद्र धौलाखेड़ा बिजलीघर के पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू पोल में चढ़कर एलटी लाइन में काम कर रहा था तभी वह नीचे सड़क पर गिर गया। हादसे में उसके सीने में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। विद्युत निरीक्षक की जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा। यह कर्मचारी ठेकेदार के अधीन काम करता था, ठेकेदार ने भी उसके परिजनों को मुआवजा राशि दी है।

Leave a Reply